Computer News

Friday, April, 26, 2024
IRIS
Latest News

भारत में Acer ने लाँच किये लेटेस्ट जनरेशन के Intel Powered Predator Helios 300 तथा Triton 300 गेमिंग लैपटाॅप

(कम्प्यूटर न्यूज़ समाचार)
ग्लोबल PC Brand Acer ने हाल ही में अपने Predator लैपटाॅप्स की लेटेस्ट जनरेशन को भारत में लाँच करने की घोषणा की। इसके तहत Acer ने भारत में दो नये refreshed Gaming Laptop Predator Helios 300 तथा Triton 300 पेश किये। बेहतरीन गेमिंग performance प्रदान करने के लिये, ये next generation Triton 300 तथा Helios 300 गेमिंग लैपटाॅप 10th Gen IntelR CoreTM H-series mobile processors तथा up to NVIDIAR GeForce RTXTM 2070 Max-Q graphics के साथ आते है।
लाँचिंग के इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए  Acer India के Chief Business Officer Mr. Sudhir Goel ने कहा कि हमारी लेटेस्ट Predator गेमिंग सीरीज़ 10th Gen IntelR CoreTM Processors के द्वारा संचालित है और वर्तमान समय में उपलब्द्द कुछ सर्वाद्दिक ground breaking और advance cooling technologies के साथ आती है।
भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री में अग्रणी PC निर्माताओं में से एक के रूप में, हम एैसे गेमर्स (जो प्रतिस्पद्र्दी esport gaming को प्राथमिकता देते हैं) तथा अन्य गेमर्स (जो बेहतरीन performance, इस्तेमाल मे आसानी तथा reassurance चाहते है) को अत्याद्दुनिक तकनीको से लैस करने का लगातार प्रयास करते रहते है।
इस लाँचिंग के संबंद्द में अपने विचार व्यक्त करते हुए Intel India के Director Retail Mr. Rahul Malhotra ने कहा Intel गेमर्स को शानदार गेमिंग अनुभव प्रदान करने का सदैव प्रयास करती रहती है। हमारे 10th Gen IntelR CoreTM H-series processors गेमर्स के लिये Ultimate Portable Systems का संचालन करके, उन्हे एैसी बेहतरीन performance प्रदान करता है, जो उन्हे रिकाॅर्डिंग और स्ट्रीमिंग के दौरान भी अविश्वस्नीय immersive गेम खेलने में सक्षम बनाता है। Acer की Predator गेमिंग रेज, desktop caliber performance, गेमर्स को प्रदान करती है, जिसे वे कही भी ले जा सकते हैं।
Acer Predator Helios 300 तथा Predator Triton 300 गेमिंग लैपटाॅप की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैः-
(i) Predator Helios 300:- Acer का नया Predator Helios 300 गेमर्स को बेहतरीन प्रदर्शन प्रदान करता है। इसके लिये यह 10th Gen IntelR CoreTM H-series processors के साथ आता है। जो गेमर्स को immersive gaming अनुभव, amazing responsiveness तथा consistent in-game performance प्रदान करने के लिये up to six core तथा 12 threads के साथ faster frequencies प्रदान करता है। इसके अलावा Max-Q डिजाइन में यह NVIDIA GeForce RTX 2070 GPU तक के साथ आता है। 240 Hz refresh rate वाली 15.6 inch FHD IPS display with 3ms over drive के साथ आने वाले Acer के नये Predator Helios 300 ने सबसे शक्तिशाली, Feature-backed तथा किफायती गेमिंग लैपटाॅप्स में से एक के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को स्थापित किया है। इसके अलावा यह गेमिंग लैपटाॅप killer E26001 Ethernet Controller, Killer WI-FI 6 Ax1650i तथा Control Center 2.0 के द्वारा पूरी तरह कनेक्टेड है। इसके अलावा यह 2933 MHz DDR4 मैमोरी के 32GB तक, Raid 0 Configuration में 2PCle NVMe SSDs तथा 2TB हार्ड डिस्क ड्राइव तक को सपोर्ट करता है। इस प्रकार यह गेमिंग लैपटाॅप AAA गेम्स तथा मूवीज की बड़ी libraries को maintain करने के लिये जरूरी स्पीड और स्टोरेज क्षमता प्रदान करता है। इसके अलावा समग्र प्रदर्शन और गेमिंग अनुभव में सुद्दार के लिये इसका DTS:X Ultra Audio यथार्थवादी Spatial soundscope में मीडिया का अनुभव प्रदान करने के लिये high-end 360 degree Surround Sound प्रदान करता है।
हेडफोन के साथ यह Device एक प्रमाणिक आॅडियो अनुभव प्रदान करता है। इससे ध्वनियों को उसी प्रकार सुना जा सकता है जैसी वो होती हैं। चाहें वह निकट की हो या दूर की। साथ ही इसमे विशेष रूप से ट्यून किये गये ध्वनि मोड्स की सुविद्दा है, जो विभिन्न गेम शैलियों के लिये अनुकूलित किये गये है। इसके साथ आने वाली Acer की Custom engineered cooling technology यह सुनिश्चित करती है, कि डिवाइस एक इष्टतम तापमान पर काम करे। साथ ही यह लैपटाॅप Dual Fans से युक्त है। इसमे एक Custom designed 4th Generation Aero Blade TM 3D Fan भी शामिल है, जो एयरफ्लो को बढ़ाते समय शोर को कम करता है। इसके अलावा Acer की Cool BoostTM टेक्नोलाॅजी fans के मैनुअल एडजस्टमेंट की अनुमति देती है, ताकि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लगातार cooling प्राप्त हो सके। इनमें रणनितिक रूप से स्थित intake और exhaust vents को शामिल किया गया है।
(ii) Predator Triton 300:- Acer के इस शक्तिशाली लेकिन Predator Triton 300 गेमिंग लैपटाॅप मे 10th Gen IntelR CoreTM H-series processor दिया गया है, जो एैसा अविश्वसनीय प्रदर्शन प्रदान करता है, जो केवल डेस्कटाॅप मे ही उपलब्द्द है। साथ ही इसमे Max-Q डिजाइन मे साथ NVIDIA GeForce RTX 2070 GPU दिया गया है। साथ ही 240Hz display refresh rate के साथ आने वाला इसका 15.6 inch FHD IPS डिस्प्ले 3ms response time के साथ sRGB Color Space ds 100% को सपोर्ट करता है। जो उसे गेमिंग और Content Creation दोनो के लिये आदर्श बनाता है। यह अपने Killer DoubleshotTM Pro के माध्यम से हमेशा कनेक्टेड रहना सुनिश्चित करता है। अपने Killer Control Center तथा Killer xtend  के द्वारा यह सुनिश्चित करता है, कि Web संबंद्दी परेशानियो को संभालने की विंलबता के कारण आप अपना मैच कभी न हारें। इसके अलावा यह HDMI 2.0, mini DP 1.4, USB 3.2 Type C को सपोर्ट करता है। साथ ही यह SoDIMM modules का इस्तेमाल करते हुए 32 GB तक Upgradeable है। साथ ही इसे M.2 SSDX3 (One PCIe, two Combo) के जरिये 3TB SSD तक अपग्रेड किया जा सकता है। इससे गेमर्स को बहुत सारी भंडारण क्षमता तथा बिजली जैसी तेज transfer rate और स्पीड प्राप्त होती है, जो गेमर्स चाहते है।
इस डिवाइस के एडवांस थर्मल डिजाइन के तहत, तीन Heat Pipes जोडे गये हैं। जिसमें एक dual-fan cooling system भी शामिल है। जिसके तहत एक 4th Gen Aero Blade 3D metal fan, Cool BoostTM technology तथा रणनीतिक रूप से स्थित intake और exhaust Vents शामिल हैं। इसकी समस्त performance को एक पतली और हल्की Metal Chasis मे रखा गया है, जो केवल 19.9mm (0.78inches) पतली और मात्र 1.7 kg भार मे आने के कारण यात्रा के दौरान गेम खेलना आसान बनाती है।
Predator Triton 300 भी Microsoft की “Modern Device” की परिभाषा पर खरा उतरता है।
कीमत और उपलब्द्दताः- Predator Helios 300 gaming laptop की शुरूआती कीमत INR 84,999/- है और Predator Triton 300 गेमिंग लैपटाॅप की शुरूआती कीमत INR 89,999/- है। ये दोनो गेमिंग लैपटाॅप Acer E-store (https://store.acer.com/en-in)  और विभिन्न चैनेल्स जैसे Acer Exclusive Stores, Flipkart, Amazon, Croma, Reliance तथा Vijay Sales पर आसानी से उपलब्द्द है।

4 thoughts on “भारत में Acer ने लाँच किये लेटेस्ट जनरेशन के Intel Powered Predator Helios 300 तथा Triton 300 गेमिंग लैपटाॅप

  1. Great post however I was wanting to know if you could write a little more on this subject. I’d be very grateful if you could elaborate a little bit more. Bless you!

  2. Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case, I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!

  3. What’s Takinjg place I’m new to this, I stumbled upon this I’ve discovered It positively useful and it has aided me out loads.
    I hope to give a contribution & help different customers like it has aided me. Great job.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

intel
x